Conversation

वार्तालाप की इसी क्रिया को मनोरंजक व सरल बनाने के लिए दिन – प्रतिदिन के जीवन में उपयोगी विषयों पर वार्तालाप के कुछ नमूने दिये जा रहे हैं । इन संवादों को ध्यान से पढ़कर बोलने का अभ्यास कीजिए । आप पायेंगे कि बहुत से वाक्यों को हूबहू, आप अपनी दिनचर्चा में उपयोग कर सकते हैं । इन्हीं संवादों को अपने साथी के साथ बांट कर, एक छोटी - सी नाटिका के रुप में बोल सकते हैं । इससे मनोरंजन भी होगा और अंग्रेज़ी – ज्ञान भी बढ़ेगा ।

संवादों को आपस में बदल कर बोलने से दोहरा अभ्यास होगा । उदाहरण के लिए, यदि आप ग्राहक व दुकानदार के बीच संवादों का अभ्यास कर रहे है – आपका मित्र ग्राहक है और आप दुकानदार, तो दूसरी बार रोल बदल लीजिए और आप ग्राहक बन जाइए ।

एक बात सदा याद रखिए । अंग्रेज़ी एक विदेशी भाषा हैं । इसमें कभी – कभी अटक जाना कोई शर्म की बात नहीं हैं । अच्छे – अच्छे अंग्रेज़ी बोलने वाले भी कई बार सही शब्द याद न कर पाने के कारण अटक जाते हैं । आजकल कॉलेज के लड़के – लड़कियां भाषा प्रवाह बनाए रखने के लिए इस तकनीक का बखूबी इस्तेमाल करते हैं । टी. वी. प्रोग्रामों में भी अंग्रेज़ी व हिंदी संवादों का मिश्रण आजकल काफी प्रचलित हो रहा हैं ।

Click on the links below :
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

3 comments: