Tense Zone

क्रिया के तीनों काल (Tenses) के रूपों :

अंग्रेज़ी भाषा में वर्तमान की क्रिया को चार रुपों में बांटा गया हैं । इन्हें क्रमशः  Simple Present Tense, Present Continuous Tense, Present Perfect Tense और  Present Perfect Continuous Tense कहा जाता हैं ।

अंग्रेज़ी भाषा में भूतकाल की क्रिया को भी ( वर्तमान की तरह ) मुख्य चार रुपों में बांटा गया हैं । इन्हें  क्रमशः  Simple Past Tense, Past Continuous Tense, Past Perfect Tense और  Past Perfect Continuous Tense कहा जाता हैं ।

भविष्य काल की क्रिया को भी, अंग्रेज़ी में मुख्य चार रूपों में बांटा गया हैं । इन्हें क्रमशः Simple Future Tense, Future Continuous Tense, Future Perfect Tense और  Future Perfect Continuous Tense कहा जाता हैं ।

तो आइए, शुरु करें ¡ चलिए हमारे साथ वर्तमान काल (Present Tense), भूतकाल (Past Tense) और भविष्य काल (Future Tense) का अभ्यास करते हैं, जो कि आपको साथ – साथ समझाया जाएगा ।

Click on the links below :
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

No comments:

Post a Comment