Thursday, 11 April 2019

Sentences of Congratulations and Good Wishes

Congratulations and Good Wishes ( बधाई एवं शुभकामनाएँ )

हम आपके लिए नये वर्ष की शुभकामनाएँ करते हैं ।
Wish you a happy new year.

आपके जन्मदिन पर हार्दिक अभिनंदन ।
Hearty felicitations on your birthday.

यह दिन बार बार आये ।
Many happy return of the day.

आपकी सफलता पर बधाई ।
Congratulations on your success.

आपके विवाह पर बधाई ।
Congratulations on your wedding.

आप पर भाग्य सदा मुस्कुराये ।
May you always be lucky?

आपको परिक्षा में सफलता प्राप्त हो ।
Hope do you well in the examination.

मैं आपको सबकी ओर से बधाई देता हूँ ।
I congratulate you on behalf of all.

आप सफल हों!
Wish you all the best!

----: Remember :----

  • प्रार्थना (request) करने के लिए would और please दोनों का एक साथ प्रयोग करना चाहिए, जैसेWould you please lend me one rupee? ( क्या आप मुझे एक रुपया उधार देंगे ) में अधिक शिष्टाचार युक्त नम्रता है । ऐसी नम्रता Will you please lend me one rupee? में नहीं है ।
  • केवल Thanks कहना रूखापन दर्शाता है । इससे बेहतर प्रयोग है Thank you. Thanks के साथ for भी लगता है । ऐसा प्रयोग भी अच्छा है, जैसे – I thank you, sir, for your interest in my family. ( आप जो रुची मेरे परिवार मैं लेते है, उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूँ । ) परंतु केवल I thank you कदापि न कहिए । यह अपेक्षाकृत रुखसार प्रयोग है ।
  • Congratulations और Felicitations के साथ on लगता है, for और at नहीं । Congratulations for/at your success गलत है । आपको कहना चाहिए Congratulations on your success.
  • किसी भी बधाई के अवसर पर हम सिर्फ Congratulations या Congrats ही कहें, तो भी ठीक है ।

2 comments: