Thursday 11 April 2019

Sentences of Congratulations and Good Wishes

Congratulations and Good Wishes ( बधाई एवं शुभकामनाएँ )

हम आपके लिए नये वर्ष की शुभकामनाएँ करते हैं ।
Wish you a happy new year.

आपके जन्मदिन पर हार्दिक अभिनंदन ।
Hearty felicitations on your birthday.

यह दिन बार बार आये ।
Many happy return of the day.

आपकी सफलता पर बधाई ।
Congratulations on your success.

आपके विवाह पर बधाई ।
Congratulations on your wedding.

आप पर भाग्य सदा मुस्कुराये ।
May you always be lucky?

आपको परिक्षा में सफलता प्राप्त हो ।
Hope do you well in the examination.

मैं आपको सबकी ओर से बधाई देता हूँ ।
I congratulate you on behalf of all.

आप सफल हों!
Wish you all the best!

----: Remember :----

  • प्रार्थना (request) करने के लिए would और please दोनों का एक साथ प्रयोग करना चाहिए, जैसेWould you please lend me one rupee? ( क्या आप मुझे एक रुपया उधार देंगे ) में अधिक शिष्टाचार युक्त नम्रता है । ऐसी नम्रता Will you please lend me one rupee? में नहीं है ।
  • केवल Thanks कहना रूखापन दर्शाता है । इससे बेहतर प्रयोग है Thank you. Thanks के साथ for भी लगता है । ऐसा प्रयोग भी अच्छा है, जैसे – I thank you, sir, for your interest in my family. ( आप जो रुची मेरे परिवार मैं लेते है, उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूँ । ) परंतु केवल I thank you कदापि न कहिए । यह अपेक्षाकृत रुखसार प्रयोग है ।
  • Congratulations और Felicitations के साथ on लगता है, for और at नहीं । Congratulations for/at your success गलत है । आपको कहना चाहिए Congratulations on your success.
  • किसी भी बधाई के अवसर पर हम सिर्फ Congratulations या Congrats ही कहें, तो भी ठीक है ।

3 comments:

  1. Opening Forex Broker Account With VT Markets Is A Simple And Fast Process In Few Minutes. If You Are Looking To Buy Or Sell Currencies Online, Or Are Looking For The Best Forex Trading Platforms, Then Sign Up To VT Login Account.

    ReplyDelete