Thursday, 11 April 2019

Sentences (Out of Home)

Out of Home ( घर से बाहर )

यह जूता बहुत तंग है ।
This shoe is very tight.

यह सड़क किधर जाती है?
Where does this road lead to?

यह सड़क रोहतक जाती है ।
This road lead to Rohtak.

ज़रा मेरी साइकिल पकड़ना ।
Just hold my cycle/bike.

मुझे रात को जागना पड़ता है ।
I have to keep awake/wake up at night.

सदा बायें हाथ चलो ।
Always keep to the left.

सदा फ़ुटपाथ पर चलो ।
Always walk on the footpath.

जेबकतरों से बचो ।
Beware of pickpockets.

मुझे नाटक देखने का शौक नहीं है ।
I am not fond of theatre/seeing plays.

मैंने अपना मकान बदल लिया है ।
I have changed my house.

चाहे कुछ हो, हमें मीटिंग में ठीक समय पर पहुँच जाना चाहिए ।
Come what may, we must reach the meeting in the time.

यह सड़क लोगों के लिए बंद है ।
This road is closed to the public.

बिना आज्ञा अंदर जाना मना है ।
No entry without permission.

----: Remember :----

संज्ञाओं की तरह अनेक विशेषणों के केवल अंतिम भाग को देखकर पहचाना जा सकता है । Articles of daily use are now available in the market. ( रोजमर्रा काम में आने वाली चीज़े अब बाजार में मिलती हैं ) avail किया के आगे able लगाकर available विशेषण बनाया गया है । इसी प्रकार agreeable ( अच्छे लगने वाला ), comfortable ( आरामदेह ), dependable ( जिस पर निर्भर रह सकें ), eatable ( खाने योग्य ), manageable ( प्रबंध करने योग्य ), payable ( जिसका भुगतान किया जा सके ), saleable ( बेचने योग्य ), washable ( जो धोया जा सके ), मूल शब्द ( संज्ञा या किया ) में able लगाने से बने हैं । कई बार able का कार्य करने के लिए ible भी लगता है, जैसे combust ( जलना ) से combustible ( ज्वलनशील ), eligible ( चुने जाने योग्य ), illegible ( जो पढ़ा न जा सके ) ।

कुछ संज्ञाओं और कियाओं आदि के अंत में al लगाकर भी विशेषण बनते हैं, जैसे:
Brute से brutal ( क्रूर )
Continue से continual ( लगातार )
Centre से central ( केंद्रीय )
Term से terminal ( अंतिम भाग का )

ऐसे में शब्द के अंत में यदि e हो तो वह हट जाता है ।

No comments:

Post a Comment