Saturday 6 April 2019

Sentences (At Home)

At Home ( घर में )

देखो, यहां बिस्तर लगा दो ।
Look, make the bed over here.

दूध फट गया है ।
The milk was turned sour.

कमरा साफ़ रखो ।
Keep the room clean/dusted.

कोयले जल कर राख हो गये ।
The coals were burnt to ashes.

आपके कितने बच्चे हैं?
How many children do you have?

हमारे यहां आलू रोज पकते है ।
We cook potatoes every day for our meals.

आज नई वस्तु क्या पकी है?
What new dish is made today?

धोबी पिछली धुलाई कब ले गया था?
When did the washer man last take the clothes for washing? 

गीले कपड़े धूप में डाल दो ।
Put wet clothes in the sun.

मैं ज़रा तैयार हो लूं ।
Let me get ready.

तुम बड़ी देर लगा रहे हो ।
You are taking too long.

हम वहां वक्त से पहले पहुंचेंगे ।
We’ll reach there before time.

उसकी सास अच्छे स्वभाव की महिला है, परंतु उसकी बहुएं बुरे स्वभाव की हैं ।
Her mother-in-law is good natured, but not her daughters-in-law.

आपका स्वागत है ।
You are welcome.

तुम्हें अपने वायदे से नहीं फिरना चाहिए ।
You should not go back on your words.

अब मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता ।
I can’t wait any longer.

मैं सुबह का घर से निकला हूँ ।
I have been out since morning.

मुझे नींद आ रही है ।
I’m feeling sleepy.

अंदर कोई नहीं है ।
There is nobody inside.

बस, अब सो जाओ ।
Now go to sleep/bed.

तुमने बड़ी देर लगाईं ।
You took a long time.

मैं अभी तैयार होता हूँ ।
I’ll be ready in a moment.

मैं ज़रा आराम कर लूँ ।
I’ll relax/rest for a while.

कुर्सी लीजिए ।
Pull/Have a chair, please.

आप अभी तक जाग रहे है!
You are still awake!

दरवाजा कौन खटखटा रहा है?
Who is knocking at the door?

आज सुबह मेरी आँख देर से खुली ।
I woke up late this morning.

आपसे कोई मिलने आया है ।
Someone has come/There is someone to see you.

अंदर आइये!
Please come in.

बैठिए!
Please be seated. Please have a seat. Please sit down.

अनुपम कहां है?
Where is Anupam?

मालूम नहीं कहां है ।
I don’t know where he is.

क्या है?
What is it?

कौन है?
Who is it?

मैं अनुराग हूँ ।
It’s me, Anurag.

मनीष अंदर है क्या?
Is Manish in?

आजकल मेरा हाथ तंग है ।
I’m hard up/tight these days.

मैं बहुत थका हूँ ।
I am terribly tired.

आओ, गप्पें लगाएं ।
Let’s have a chat.

द्वार की चटकनी लगा दो ।
Bolt the door.

अब जाने का समय है ।
It’s time to depart now.

घर की चीजों को ठीक से रखो ।
Keep the household things in their place.

आज रात यहीं आराम करें ।
Take rest/Relax here tonight.

मेरा बिस्तर बना दो ।
Make my bed.

तुम्हारी नाक बह रही है ।
Your nose is running.

हम बहुत देर तक बातें करते रहे ।
We kept talking/chatting till very late. 

डाक्टर साहब को फोन करो ।
Ring up the doctor.

मेरे मामा मुझसे मिलने आये हैं ।
My maternal uncle has come to see me.

इनको आपसे कुछ काम है ।
This gentleman has some work with you.

मुझे उसके घर जाना है ।
I have to go to his house.

वह अपने माता - पिता से अलग है ।
He lives separately from his parents.

----: Remember :----

  • अंग्रेजी में शब्द के अंत में s लगाकर बहुवचन बनाते हैं, परंतु कुछ शब्दों के साथ s बड़ी सावधानी से लगाना पड़ता है । उदाहरण के लिए, son-in-law का बहुवचन sons-in-law है, son-in-laws नहीं । इसी प्रकार निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन बनते हैं:
  • Father-in-law ससुर = Fathers-in-law
  • Brother-in-law बहनोई; साला; देवर; जेठ = Brothers-in-law
  • Mother-in-law सास = Mothers-in-law
  • Sister-in-law भाभी; साली = Sisters-in-law
  • देखना यह होता है कि शब्द समूह में जो अधिक महत्वपूर्ण शब्द हो उसी के साथ s जोड़ा जाए । इसी नियम के अनुसार step-son का बहुवचन step-sons बनता है और maidservant का बहुवचन maidservants

No comments:

Post a Comment