Saturday, 6 April 2019

Sentences (Signals)

Signals ( चेतावनी/संकेत )

धीरे चलिये ।
Drive slowly.

बायीं और रहिये ।
Keep to the left.

आगे खतरनाक मोड़ है ।
Dangerous turn ahead.

यहां गाड़ी खड़ी न कीजिए ।
No parking here.

यहां से उस पार जाइये ।
Cross from here.

कुत्ते अंदर नहीं आ सकते ।
Dogs not permitted.

अंदर आने का रास्ता नहीं ।
No entrance.

बाहर जाने का रास्ता ।
Exit.

अंदर जाने का रास्ता ।
Entrance.

घास पर न चलिए ।
Keep of the grass.

बिना आज्ञा अंदर आना मना है ।
No entry without permission.

धूम्रपान न कीजिए ।
No smoking.

ज़ंजीर खींचिए ।
Pull the chain.

आगे स्कूल है ।
School ahead.

सड़क बंद है ।
Road closed.

आगे रास्ता बंद है ।
Dead end ahead.

केवल महिलाओं के लिए ।
For ladies only.

भारी गाड़ियों को चलाने की आज्ञा नहीं ।
Heavy vehicles are not allowed. 

फ़ोटो लेना मना है ।
Photography is prohibited.

कुत्तों से सावधान ।
Beware of dogs.

आरक्षित ।
Reserved.

गाड़ी पार्क न करें ।
Tow Away Zone.

----: Remember :----

संज्ञा की पहचान कई बार सरल होती है । उदाहरण के लिए जिस शब्द के अंत में ness हो वह शब्द संज्ञा होता है, जैसेLong illness has made him weak ( लंबी बीमारी ने उसे कमजोर बना दिया है ) में illness संज्ञा है । ये शब्द विशेषण में ness लगाने से बनते हैं । उदाहरण के लिए कुछ शब्द नीचे दिए गये हैं, ध्यान दें:
जैसे ill से illness
good से goodness
sad से sadness
thick से thickness
great से greatness इत्यादि ।
Assistance ( सहायता ) भाव वाचक संज्ञा यहां assist किया से बनी है । स्पष्ट है कि assist किया पद को संज्ञा में बदलने के लिए ance जोड़ा गया है । इसी प्रकार बने कुछ अन्य शब्द नीचे दिए जा रहे हैं:
allow से allowance
ally से alliance
clear से clearance
pursue से pursuance

No comments:

Post a Comment