Saturday 6 April 2019

Sentences (Etiquette)

Etiquette ( सभ्यता – शिष्टाचार )

इतना काफ़ी है ।
That will do. / It is enough.

आप क्यों तकलीफ करते हैं ।
Please, don’t bother.

इसमें कोई तकलीफ नहीं ।
No trouble at all.

मेरी फिक्र न कीजिए ।
Don’t worry about me.

आपकी कृपा है ।
So Kind/Nice of you.

आपकी बड़ी कृपा होगी ।
It would be very kind of you.

मैं आपकी क्या सेवा करुं?
How can I help you?

आपने कैसे कष्ट किया?
Why did you trouble yourself?

बस, इतना बहुत है ।
This is sufficient.

तकलीफ मत कीजिए ।
Don’t bother.

ज़रा और ठहरिए ।
Please stay a little more.

माफ़ कीजिए ।
Please excuse me.

मुझे खेद है ।
I’m sorry.

बुरा न मानियेगा ।
Don’t mind.

मैं आपकी सेवा में हाजिर हूँ ।
I’m at your service/disposal.

हम आपकी अच्छी खातिरदारी न कर सकें ।
We couldn’t entertain you properly.

क्या मैं यहां बैठ सकता हूँ?
May I sit here?

आपकी मदद के लिए धन्यवाद!
Thanks for your help!

हम पर आपका एहसान है ।
We are grateful to you.

आपकी नेक सलाह के लिए धन्यवाद!
Thanks for your good advice!

हार्दिक प्रेम और शुभकामनाओं सहित आपका परम मित्र, मितेष ।
With love and best wishes – yours sincerely, Mitesh.

कृपा करके कष्ट के लिए माफ़ करें ।
Kindly excuse me for the trouble.

बहनों को नमस्ते और बच्चों को प्यार!
Regard to sisters and love to children!

कभी आइये न ।
Please drop in sometime.

आराम से बैठिए ।
Please make yourself comfortable.

----: Remember :----

संज्ञा की पहचान कई बार सरल होती है । उदाहरण के लिए जिस शब्द के अंत में ness हो वह शब्द संज्ञा होता है, जैसेLong illness has made him weak ( लंबी बीमारी ने उसे कमजोर बना दिया है ) में illness संज्ञा है । ये शब्द विशेषण में ness लगाने से बनते हैं । उदाहरण के लिए कुछ शब्द नीचे दिए गये हैं, ध्यान दें:
जैसे ill से illness
good से goodness
sad से sadness
thick से thickness
great से greatness इत्यादि ।
Assistance ( सहायता ) भाव वाचक संज्ञा यहां assist किया से बनी है । स्पष्ट है कि assist किया पद को संज्ञा में बदलने के लिए ance जोड़ा गया है । इसी प्रकार बने कुछ अन्य शब्द नीचे दिए जा रहे हैं:
allow से allowance
ally से alliance
clear से clearance
pursue से pursuance

No comments:

Post a Comment