Thursday, 11 April 2019

Sentences (To Servant)

To Servant ( नौकर से )

यहां आओ लड़के!
Come here, boy!

खाना लाओ ।
Bring the food.

एक गिलास पानी लाओ ।
Get me a glass of water.

जल्दी करो ।
Hurry up.

बंडल उठाओ ।
Lift/Pick up/Carry the bundle.

मुझे आधी ( डबल ) रोटी दो ।
Give me half a bread/chapatti.

अब तुम आओ, मुझे कुछ काम करना है ।
You go now, I have do to more work.

रास्ता दिखाओ ।
Show the way.

इन्हें बाहर छोड़ आओ ।
Show him out.

बीच में मत बोलो ।
Don’t interrupt.

जरा सुनो ।
Just listen.

घबराओ नहीं ।
Don’t worry.

थोड़ी देर ठहरो ।
Wait a bit.

पंखा चला दो ।
Switch on the fan.

शोर मत मचाओ ।
Don’t make a noise.

देखो, बालक क्यों रो रहा है ।
Go and see why the child is weeping/crying.

जरा कागज़-पेन्सिल देना ।
Give me a pencil and a piece of paper.

अब तुम जा सकते हो ।
You may go now.

मुझे चार बजे जगा देना ।
Wake up me at 4 o’clock.

बिजली जलाओ/बुझाओ ।
Switch on/off the light.

एक तरफ़ हो जाओ ।
Move aside.

अपनी अकल से काम लो ।
Use your mind/brains.

कल जल्दी आना न भूलना ।
Don’t forget to come early tomorrow.

बस, अब थोड़ा आराम करो ।
Go and relax for a while.

----: Remember :----

संज्ञाओं की तरह अनेक विशेषणों के केवल अंतिम भाग को देखकर पहचाना जा सकता है । Articles of daily use are now available in the market. ( रोजमर्रा काम में आने वाली चीज़े अब बाजार में मिलती हैं ) avail किया के आगे able लगाकर available विशेषण बनाया गया है । इसी प्रकार agreeable ( अच्छे लगने वाला ), comfortable ( आरामदेह ), dependable ( जिस पर निर्भर रह सकें ), eatable ( खाने योग्य ), manageable ( प्रबंध करने योग्य ), payable ( जिसका भुगतान किया जा सके ), saleable ( बेचने योग्य ), washable ( जो धोया जा सके ), मूल शब्द ( संज्ञा या किया ) में able लगाने से बने हैं । कई बार able का कार्य करने के लिए ible भी लगता है, जैसे combust ( जलना ) से combustible ( ज्वलनशील ), eligible ( चुने जाने योग्य ), illegible ( जो पढ़ा न जा सके ) ।

कुछ संज्ञाओं और कियाओं आदि के अंत में al लगाकर भी विशेषण बनते हैं, जैसे:
Brute से brutal ( क्रूर )
Continue से continual ( लगातार )
Centre से central ( केंद्रीय )
Term से terminal ( अंतिम भाग का )

ऐसे में शब्द के अंत में यदि e हो तो वह हट जाता है ।

No comments:

Post a Comment