समय – समय पर भाषा व
वार्तालाप विशेषज्ञों ने बातचीत को प्रभावशाली बनाने के कुछ गुर बताए हैं ।
जिन्हें ध्यान में रख कर आप लोगों के बीच में अपना स्थान बना सकते हैं । ऐसी कुछ
महत्वपूर्ण बातों को एक तालिका के रुप में नीचे दिया जा रहा हैं ।
Conversation
Tips ( वार्तालाप
युक्तियाँ )
|
||
Sr.
No.
|
Dos ( ऐसा
करें )
|
Don’ts ( ऐसा न
करें )
|
1.
|
सदा
नम्रता से
बात करें ।
(Always talk politely)
|
अपनी मत
हांकें ।
(Don’t blow your own trumpet)
|
2.
|
सोच – समझ कर
बात करें ।
(Think before you speak)
|
बिना बात तर्क
में मत पड़ें
।
(Don’t argue unnecessarily)
|
3.
|
दूसरों की
बात ध्यान से
सुनें ।
(Listen to others carefully)
|
लोगों के
बीच
व्यकितगत
कमेंट्स न
दें ।
(Avoid giving personal comments in
public)
|
4.
|
अपनी आवाज
और चेहरे के
भावों को बात
करते समय काबू
में रखें ।
(Keep your voice and facial
expressions under control while talking)
|
अश्लील
भाषा का
प्रयोग न
करें ।
(Avoid using obscene language)
|
5.
|
दूसरों
में
दिलचस्पी
लें ।
(Show interest in others)
|
बढ़ा चढ़ा
कर बात न करें
।
(Avoid exaggeration)
|
6.
|
दूसरों की
बात सहानुभूतिपूर्वक
सुनें ।
(Listen to others sympathetically)
|
दूसरों की
प्रशंसा
करने में कभी
न हिचकिचाएं।
(Never hesitate to praise and
compliment others)
|
7.
|
बातचीत
में मित्र
बनाएं, शत्रु
नहीं ।
(Make friends not enemies while you
talk)
|
अनावश्यक
रुप से आत्मीयता
दिखाने का
प्रयत्न न
करें ।
(Never try to be over intimate)
|
8.
|
बातचीत
में
शिष्टाचार
का हमेशा
ध्यान रखें ।
(Be mannered while talking)
|
अर्थ समझे
बिना किसी
शब्द का
प्रयोग कभी न
करें ।
(Never use a word without
understanding meaning)
|
9.
|
उम्र और पद में
बड़े लोगों
से सदा आदर से
बात करें ।
(Always be respectful while talking
to elders / seniors)
|
स्लॅंग का
अत्यधिक
प्रयोग न
करें ।
(Avoid excessive use of slang)
|
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
No comments:
Post a Comment