ज़रा
ठहरिए ।
Please
wait.
वापस आइए
।
Please
come back.
जाने
दीजिए ।
Let it
be.
ज़रा
यहां आना ।
Please
come here.
उत्तर
दीजिए ।
Please
reply/answer.
ज़रा उसे
जगाइए ।
Please
wake him up.
आशा है,
तुम पत्र लिखोगे ।
Hope to
hear from you.
मेरा एक
काम करोगे?
Will you
do me a favour?
मुझे काम
करने दो ।
Let me
work.
जरा
देखने तो दो ।
Let me
see.
उन्हें
आराम करने दीजिए ।
Let them
relax.
जरा
कागज़ – पेंसिल दीजिए ।
Please
give me a pencil and paper.
फिर से
कहिए ।
Please
repeat/Pardon/I beg your pardon.
थोड़ा
खिसक सकते हैं आप?
Could
you move/shift a little?
क्या आप
मुझसे परसों मिल सकते हैं?
Can you
see me day after tomorrow?
मुझे माफ
करें ।
Please
forgive me.
सभी से
प्रार्थना है कि समय पर पहुंचे ।
All are
requested to reach in time.
----:
Remember :----
- अंग्रेजी वार्तालाप में please का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है । इसके प्रयोग से व्यक्ति के शिष्ट व्यवहार का पता चलता है, इसलिए please का अधिकाधिक प्रयोग कीजिए । केवल yes ( हाँ ) कहना बहुत रुखा और धृष्ट उत्तर है । इसके विपरीत yes please ( हां जी ) बहुत स्निग्ध और शिष्ट उत्तर है । किसी व्यक्ति से वार्तालाप करते समय please कहना न भूलिए । Give me a glass of water ( मुझे एक गिलास पानी दो ) । मत कहिए बल्कि इसके स्थान पर please give me a glass of water ( मुझे ज़रा एक गिलास पानी दीजिए ) कहिए ।
- Let का प्रयोग सदा first person और third person के साथ होता है, जैसे – What a fine weather! Let us go to the river bank. ( कितना सुहावना मौसम है आओ नदी किनारे चलें । ) Let them play football. ( उन्हें फुटबॉल खेलने दो । ) second person के साथ let का प्रयोग नहीं होता, जैसे – Let you go for a walk. कहना गलत होगा । पर यदि second person के साथ first person भी हो तो हम कह सकते हैं – Let us go for a walk. ( आओ मैं और तुम घूमने चलें )