Tuesday 16 April 2019

Sentences of Request

Request ( प्रार्थना )

ज़रा ठहरिए ।
Please wait.

वापस आइए ।
Please come back.

जाने दीजिए ।
Let it be.

ज़रा यहां आना ।
Please come here.

उत्तर दीजिए ।
Please reply/answer.

ज़रा उसे जगाइए ।
Please wake him up.

आशा है, तुम पत्र लिखोगे ।
Hope to hear from you.

मेरा एक काम करोगे?
Will you do me a favour?

मुझे काम करने दो ।
Let me work.

जरा देखने तो दो ।
Let me see.

उन्हें आराम करने दीजिए ।
Let them relax.

जरा कागज़ – पेंसिल दीजिए ।
Please give me a pencil and paper.

फिर से कहिए ।
Please repeat/Pardon/I beg your pardon.

थोड़ा खिसक सकते हैं आप?
Could you move/shift a little?

क्या आप मुझसे परसों मिल सकते हैं?
Can you see me day after tomorrow?

मुझे माफ करें ।
Please forgive me.

सभी से प्रार्थना है कि समय पर पहुंचे ।
All are requested to reach in time.

----: Remember :----

  • अंग्रेजी वार्तालाप में please का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है । इसके प्रयोग से व्यक्ति के शिष्ट व्यवहार का पता चलता है, इसलिए please का अधिकाधिक प्रयोग कीजिए । केवल yes ( हाँ ) कहना बहुत रुखा और धृष्ट उत्तर है । इसके विपरीत yes please ( हां जी ) बहुत स्निग्ध और शिष्ट उत्तर है । किसी व्यक्ति से वार्तालाप करते समय please कहना न भूलिए । Give me a glass of water ( मुझे एक गिलास पानी दो ) । मत कहिए बल्कि इसके स्थान पर please give me a glass of water ( मुझे ज़रा एक गिलास पानी दीजिए ) कहिए ।
  • Let का प्रयोग सदा first person और third person के साथ होता है, जैसे – What a fine weather! Let us go to the river bank. ( कितना सुहावना मौसम है आओ नदी किनारे चलें । ) Let them play football. ( उन्हें फुटबॉल खेलने दो । ) second person के साथ let का प्रयोग नहीं होता, जैसे – Let you go for a walk. कहना गलत होगा । पर यदि second person के साथ first person भी हो तो हम कह सकते हैं – Let us go for a walk. ( आओ मैं और तुम घूमने चलें )

Sentences of Believing

Believing  ( विश्वास )

क्या आप विश्वास नहीं करते?
Don’t you believe it?

यह केवल अफ़वाह है ।
It’s only a rumour.

यह सुनी-सुनायी बात है ।
It’s only a hearsay/rumour.

आप उनका पूरी तरह विश्वास कर सकते है ।
You can trust them fully.

मुझे उस पर पूरा भरोसा है ।
I have full faith in him.

----: Remember :----

  • अंग्रेजी वार्तालाप में please का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है । इसके प्रयोग से व्यक्ति के शिष्ट व्यवहार का पता चलता है, इसलिए please का अधिकाधिक प्रयोग कीजिए । केवल yes ( हाँ ) कहना बहुत रुखा और धृष्ट उत्तर है । इसके विपरीत yes please ( हां जी ) बहुत स्निग्ध और शिष्ट उत्तर है । किसी व्यक्ति से वार्तालाप करते समय please कहना न भूलिए । Give me a glass of water ( मुझे एक गिलास पानी दो ) । मत कहिए बल्कि इसके स्थान पर please give me a glass of water ( मुझे ज़रा एक गिलास पानी दीजिए ) कहिए ।
  • Let का प्रयोग सदा first person और third person के साथ होता है, जैसे – What a fine weather! Let us go to the river bank. ( कितना सुहावना मौसम है आओ नदी किनारे चलें । ) Let them play football. ( उन्हें फुटबॉल खेलने दो । ) second person के साथ let का प्रयोग नहीं होता, जैसे – Let you go for a walk. कहना गलत होगा । पर यदि second person के साथ first person भी हो तो हम कह सकते हैं – Let us go for a walk. ( आओ मैं और तुम घूमने चलें )

Sentences of Refusal

Refusal ( अस्वीकृति )

मैं नहीं आ सकूंगा ।
I won’t be able to come.

आप जो चाहते हैं, वह मैं नहीं कर सकूंगा ।
I won’t be able to do as you wish.

मैं आना नहीं चाहता ।
I don’t want to come.

मुझे अफ़सोस है, लेकिन मुझे इनकार करना पड़ रहा है ।
I’m sorry to refuse.

वे इससे सहमत नहीं होंगे ।
They won’t agree to this.

यह संभव नहीं है ।
It’s not possible/impossible.

अफ़सोस है, मैं यह प्रस्ताव मंजूर नहीं कर सकता ।
I regret, I can’t accept this proposal.

आप मेरे विचार से सहमत नहीं हैं, न?
You don’t agree with me, do you?

इसका प्रबंध नहीं हो सकता है ।
It can’t be arranged.

उसे यह पसंद नहीं है ।
She’s averse to this idea/to it.

----: Remember :----

  • अंग्रेजी वार्तालाप में please का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है । इसके प्रयोग से व्यक्ति के शिष्ट व्यवहार का पता चलता है, इसलिए please का अधिकाधिक प्रयोग कीजिए । केवल yes ( हाँ ) कहना बहुत रुखा और धृष्ट उत्तर है । इसके विपरीत yes please ( हां जी ) बहुत स्निग्ध और शिष्ट उत्तर है । किसी व्यक्ति से वार्तालाप करते समय please कहना न भूलिए । Give me a glass of water ( मुझे एक गिलास पानी दो ) । मत कहिए बल्कि इसके स्थान पर please give me a glass of water ( मुझे ज़रा एक गिलास पानी दीजिए ) कहिए ।
  • Let का प्रयोग सदा first person और third person के साथ होता है, जैसे – What a fine weather! Let us go to the river bank. ( कितना सुहावना मौसम है आओ नदी किनारे चलें । ) Let them play football. ( उन्हें फुटबॉल खेलने दो । ) second person के साथ let का प्रयोग नहीं होता, जैसे – Let you go for a walk. कहना गलत होगा । पर यदि second person के साथ first person भी हो तो हम कह सकते हैं – Let us go for a walk. ( आओ मैं और तुम घूमने चलें )

Thursday 11 April 2019

Sentences (To Servant)

To Servant ( नौकर से )

यहां आओ लड़के!
Come here, boy!

खाना लाओ ।
Bring the food.

एक गिलास पानी लाओ ।
Get me a glass of water.

जल्दी करो ।
Hurry up.

बंडल उठाओ ।
Lift/Pick up/Carry the bundle.

मुझे आधी ( डबल ) रोटी दो ।
Give me half a bread/chapatti.

अब तुम आओ, मुझे कुछ काम करना है ।
You go now, I have do to more work.

रास्ता दिखाओ ।
Show the way.

इन्हें बाहर छोड़ आओ ।
Show him out.

बीच में मत बोलो ।
Don’t interrupt.

जरा सुनो ।
Just listen.

घबराओ नहीं ।
Don’t worry.

थोड़ी देर ठहरो ।
Wait a bit.

पंखा चला दो ।
Switch on the fan.

शोर मत मचाओ ।
Don’t make a noise.

देखो, बालक क्यों रो रहा है ।
Go and see why the child is weeping/crying.

जरा कागज़-पेन्सिल देना ।
Give me a pencil and a piece of paper.

अब तुम जा सकते हो ।
You may go now.

मुझे चार बजे जगा देना ।
Wake up me at 4 o’clock.

बिजली जलाओ/बुझाओ ।
Switch on/off the light.

एक तरफ़ हो जाओ ।
Move aside.

अपनी अकल से काम लो ।
Use your mind/brains.

कल जल्दी आना न भूलना ।
Don’t forget to come early tomorrow.

बस, अब थोड़ा आराम करो ।
Go and relax for a while.

----: Remember :----

संज्ञाओं की तरह अनेक विशेषणों के केवल अंतिम भाग को देखकर पहचाना जा सकता है । Articles of daily use are now available in the market. ( रोजमर्रा काम में आने वाली चीज़े अब बाजार में मिलती हैं ) avail किया के आगे able लगाकर available विशेषण बनाया गया है । इसी प्रकार agreeable ( अच्छे लगने वाला ), comfortable ( आरामदेह ), dependable ( जिस पर निर्भर रह सकें ), eatable ( खाने योग्य ), manageable ( प्रबंध करने योग्य ), payable ( जिसका भुगतान किया जा सके ), saleable ( बेचने योग्य ), washable ( जो धोया जा सके ), मूल शब्द ( संज्ञा या किया ) में able लगाने से बने हैं । कई बार able का कार्य करने के लिए ible भी लगता है, जैसे combust ( जलना ) से combustible ( ज्वलनशील ), eligible ( चुने जाने योग्य ), illegible ( जो पढ़ा न जा सके ) ।

कुछ संज्ञाओं और कियाओं आदि के अंत में al लगाकर भी विशेषण बनते हैं, जैसे:
Brute से brutal ( क्रूर )
Continue से continual ( लगातार )
Centre से central ( केंद्रीय )
Term से terminal ( अंतिम भाग का )

ऐसे में शब्द के अंत में यदि e हो तो वह हट जाता है ।

Sentences (Out of Home)

Out of Home ( घर से बाहर )

यह जूता बहुत तंग है ।
This shoe is very tight.

यह सड़क किधर जाती है?
Where does this road lead to?

यह सड़क रोहतक जाती है ।
This road lead to Rohtak.

ज़रा मेरी साइकिल पकड़ना ।
Just hold my cycle/bike.

मुझे रात को जागना पड़ता है ।
I have to keep awake/wake up at night.

सदा बायें हाथ चलो ।
Always keep to the left.

सदा फ़ुटपाथ पर चलो ।
Always walk on the footpath.

जेबकतरों से बचो ।
Beware of pickpockets.

मुझे नाटक देखने का शौक नहीं है ।
I am not fond of theatre/seeing plays.

मैंने अपना मकान बदल लिया है ।
I have changed my house.

चाहे कुछ हो, हमें मीटिंग में ठीक समय पर पहुँच जाना चाहिए ।
Come what may, we must reach the meeting in the time.

यह सड़क लोगों के लिए बंद है ।
This road is closed to the public.

बिना आज्ञा अंदर जाना मना है ।
No entry without permission.

----: Remember :----

संज्ञाओं की तरह अनेक विशेषणों के केवल अंतिम भाग को देखकर पहचाना जा सकता है । Articles of daily use are now available in the market. ( रोजमर्रा काम में आने वाली चीज़े अब बाजार में मिलती हैं ) avail किया के आगे able लगाकर available विशेषण बनाया गया है । इसी प्रकार agreeable ( अच्छे लगने वाला ), comfortable ( आरामदेह ), dependable ( जिस पर निर्भर रह सकें ), eatable ( खाने योग्य ), manageable ( प्रबंध करने योग्य ), payable ( जिसका भुगतान किया जा सके ), saleable ( बेचने योग्य ), washable ( जो धोया जा सके ), मूल शब्द ( संज्ञा या किया ) में able लगाने से बने हैं । कई बार able का कार्य करने के लिए ible भी लगता है, जैसे combust ( जलना ) से combustible ( ज्वलनशील ), eligible ( चुने जाने योग्य ), illegible ( जो पढ़ा न जा सके ) ।

कुछ संज्ञाओं और कियाओं आदि के अंत में al लगाकर भी विशेषण बनते हैं, जैसे:
Brute से brutal ( क्रूर )
Continue से continual ( लगातार )
Centre से central ( केंद्रीय )
Term से terminal ( अंतिम भाग का )

ऐसे में शब्द के अंत में यदि e हो तो वह हट जाता है ।

Sentences of Congratulations and Good Wishes

Congratulations and Good Wishes ( बधाई एवं शुभकामनाएँ )

हम आपके लिए नये वर्ष की शुभकामनाएँ करते हैं ।
Wish you a happy new year.

आपके जन्मदिन पर हार्दिक अभिनंदन ।
Hearty felicitations on your birthday.

यह दिन बार बार आये ।
Many happy return of the day.

आपकी सफलता पर बधाई ।
Congratulations on your success.

आपके विवाह पर बधाई ।
Congratulations on your wedding.

आप पर भाग्य सदा मुस्कुराये ।
May you always be lucky?

आपको परिक्षा में सफलता प्राप्त हो ।
Hope do you well in the examination.

मैं आपको सबकी ओर से बधाई देता हूँ ।
I congratulate you on behalf of all.

आप सफल हों!
Wish you all the best!

----: Remember :----

  • प्रार्थना (request) करने के लिए would और please दोनों का एक साथ प्रयोग करना चाहिए, जैसेWould you please lend me one rupee? ( क्या आप मुझे एक रुपया उधार देंगे ) में अधिक शिष्टाचार युक्त नम्रता है । ऐसी नम्रता Will you please lend me one rupee? में नहीं है ।
  • केवल Thanks कहना रूखापन दर्शाता है । इससे बेहतर प्रयोग है Thank you. Thanks के साथ for भी लगता है । ऐसा प्रयोग भी अच्छा है, जैसे – I thank you, sir, for your interest in my family. ( आप जो रुची मेरे परिवार मैं लेते है, उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूँ । ) परंतु केवल I thank you कदापि न कहिए । यह अपेक्षाकृत रुखसार प्रयोग है ।
  • Congratulations और Felicitations के साथ on लगता है, for और at नहीं । Congratulations for/at your success गलत है । आपको कहना चाहिए Congratulations on your success.
  • किसी भी बधाई के अवसर पर हम सिर्फ Congratulations या Congrats ही कहें, तो भी ठीक है ।

Saturday 6 April 2019

Sentences (Signals)

Signals ( चेतावनी/संकेत )

धीरे चलिये ।
Drive slowly.

बायीं और रहिये ।
Keep to the left.

आगे खतरनाक मोड़ है ।
Dangerous turn ahead.

यहां गाड़ी खड़ी न कीजिए ।
No parking here.

यहां से उस पार जाइये ।
Cross from here.

कुत्ते अंदर नहीं आ सकते ।
Dogs not permitted.

अंदर आने का रास्ता नहीं ।
No entrance.

बाहर जाने का रास्ता ।
Exit.

अंदर जाने का रास्ता ।
Entrance.

घास पर न चलिए ।
Keep of the grass.

बिना आज्ञा अंदर आना मना है ।
No entry without permission.

धूम्रपान न कीजिए ।
No smoking.

ज़ंजीर खींचिए ।
Pull the chain.

आगे स्कूल है ।
School ahead.

सड़क बंद है ।
Road closed.

आगे रास्ता बंद है ।
Dead end ahead.

केवल महिलाओं के लिए ।
For ladies only.

भारी गाड़ियों को चलाने की आज्ञा नहीं ।
Heavy vehicles are not allowed. 

फ़ोटो लेना मना है ।
Photography is prohibited.

कुत्तों से सावधान ।
Beware of dogs.

आरक्षित ।
Reserved.

गाड़ी पार्क न करें ।
Tow Away Zone.

----: Remember :----

संज्ञा की पहचान कई बार सरल होती है । उदाहरण के लिए जिस शब्द के अंत में ness हो वह शब्द संज्ञा होता है, जैसेLong illness has made him weak ( लंबी बीमारी ने उसे कमजोर बना दिया है ) में illness संज्ञा है । ये शब्द विशेषण में ness लगाने से बनते हैं । उदाहरण के लिए कुछ शब्द नीचे दिए गये हैं, ध्यान दें:
जैसे ill से illness
good से goodness
sad से sadness
thick से thickness
great से greatness इत्यादि ।
Assistance ( सहायता ) भाव वाचक संज्ञा यहां assist किया से बनी है । स्पष्ट है कि assist किया पद को संज्ञा में बदलने के लिए ance जोड़ा गया है । इसी प्रकार बने कुछ अन्य शब्द नीचे दिए जा रहे हैं:
allow से allowance
ally से alliance
clear से clearance
pursue से pursuance